– सात दिन में नही हुआ समाधान तो अधिकारी भुगतेंगे गंभीर परिणाम – देवनानी
अजमेर 04 जुलाई। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने शहर की बदहाल जल वितरण व्यवस्था पर पीएचईडी अधिकारियो को जमकर लताड़ लगाई और सात दिन में व्यवस्था सुधार राहत नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने का अल्टीमेटम दिया हैं। देवनानी ने मंगलवार को वैशाली नगर, पंचशील और गणेश गवाड़ी इलाके में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या को लेकर वार्ड 76 के लोगो की और से किए गए मटका फोड़ प्रदर्शन में शामिल होकर अधिकारियो की क्लास ली।
मंगलवार को विधायक वासुदेव देवनानी की अगुवाई में वार्ड 76 के पार्षद अतिश माथुर के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जलभवन पहुंचे जहां पानी नही आने से गुस्साई महिलाओं ने कार्यालय के बाहर मटके फोड़ अपना गुस्सा का इजहार किया। देवनानी ने अधिकारियो से वार्ड 76 के कई इलाकों में गड़बड़ाई जल वितरण व्यवस्था के साथ ही कम प्रेशर के साथ सप्लाई होने की समस्या बताते हुए विभाग के अधिकारी ताराचंद से सवाल किया तो उन्होंने हालातों की जानकारी नहीं होते हुए पता करने की बात कही। इस पर देवनानी नाराज हो गए और अधिकारियो को आड़े हाथ लेते हुए कहा की एसी कमरों से बाहर निकलकर फील्ड में जाकर संवेदनशील होकर जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर रहने की नसीहत दी।
देवनानी ने कहा की गणेश गवाड़ी और पंचशील इलाके में पिछले 6 महीने से पानी नही आ रहा है और अधिकारियो को इसकी जानकारी तक नही जबकि स्थानीय पार्षद कई बार विभाग को इसकी सूचना दे चुके है और वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए पंचशील ई ब्लॉक में बनी टंकी से गणेश गवाड़ी के आधे हिस्से को जोड़ने की बात कह चुके है। देवनानी ने बताया की उत्तर विधानसभा क्षेत्र के फॉयसागर झील और अन्य स्थानों पर 13 ट्यूबवेल खोदे जाने की स्वीकृति मिली थी जिसकी समय सीमा मई माह में समाप्त हो गई लेकिन अभी तक वो काम भी अधूरा पड़ा हुआ है। देवनानी ने अधिकारियो को दो टूक शब्दों में सात दिनों में व्यवस्था सुधार कर जनता को राहत पहुंचाने का अल्टीमेटम दिया है और ऐसा नहीं होने पर जनता के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी। देवनानी ने कहा की विभाग मन मुताबिक रूप से शहर में जल वितरण कर रहा है, कही 24 घंटे के अंतराल से सप्लाई हो रही है तो कही 48 और कही 96 घंटे में। इसको लेकर भी लोगो में काफी गुस्सा बढ़ता जा रहा है और जल्द समाधान नहीं हुआ तो लोगो का यह गुस्सा ज्वालामुखी बनकर अधिकारियो पर गिरेगा।
देवनानी ने अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र में उचित प्रेशर एवं निर्धारित समय और 48 घंटे में जलापूर्ति की जावें। जिस पर अधिकारियों ने देवनानी को आश्वासन दिया की शीघ्र ही क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।
इस मौके पर पार्षद अतिश माथुर, राजेंद्र जोशी, विनोद कंवर लालटून साहू, दिनेश त्यागी, पंकज ओझा, मधु सेन, राहुल वैष्णव, वी.पी. सिंह, भूपेंद्र, गिर्राज, अक्षय आर्य, मुकेश, धीरज गोयल, रवि कुमार कुमावत, राकेश धोबी, विभोर, विजय माथुर कौशल शर्मा आदि मौजूद रहे।
