*आम आदमी पार्टी ने दिया एडीए के बाहर धरना*

मंगलवार।। आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा आप प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक के सानिध्य में ( लोहागल में ADA द्वारा बिना पूर्व सूचना दिए 4 से भी ज्यादा मकानों को ध्वस्त करने व गरीब परिवारों को बेघर ) के विरोध में प्रदर्शन स्वरूप धरना दिया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आज जो अजमेर लोहागल में दुखद घटना हुई है जिसमें कई गरीबों परिवारों के आशियाने ढह गए हैं नियमों को ताक में रखते हुए एडीए द्वारा बिना पूर्व सूचना दिए 4 से भी ज्यादा मकानों को ध्वस्त कर गरीब परिवारों को घर से बेघर कर सड़क पर छोड़ दिया है आज ADA की इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार अपने घर गृहस्थी का सामान खुले में रखने को मजबूर हैं कई परिवार के छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं प्रशासन की लापरवाही के कारण बेघर हो गए हैं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पट्टा योजना ना जाने कहां चली गई है क्योंकि जब गरीबों की बात आती है तो सारी योजनाएं हैं ताक में रख दी जाती है इसी को लेकर आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा एडीए के बाहर पीड़ित परिवारों के साथ विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन दिया गया व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एडीएम सिटी भावना गर्ग से विचार विमर्श कर पीड़ित परिवारों के रहने और खाने की व्यवस्था करवाई गई व जिन मकानों के लिए ADA द्वारा समान खाली करवाने के लिए बोला गया उक्त कार्रवाई पर रोक लगवाई गई परंतु गांव वासियों द्वारा पीड़ित परिवार के आज के रहने और खाने की व्यवस्था स्व करने का निश्चित किया ।
धरना प्रदर्शन में एससी विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया, प्रदेश संयुक्त सचिव राजाराम मीणा, अजमेर शहर जिला कार्यक्रम प्रभारी आफाक अली, व्यापार विंग शहर जिला अध्यक्ष हेमंत गहरवार, ब्लॉक अध्यक्ष वरुण तंवर, लवनीश व कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

*पृथ्वी सिंह नरूका*
*मीडिया प्रभारी*
*No – 8875822922*
*Email – [email protected]*
*आम आदमी पार्टी, अजमेर*

error: Content is protected !!