अजमेर । भारतीय युवा कांग्रेस के आव्हान पर नीट की परीक्षा रद्द करने हेतु अजमेर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे शांतिपुर्वक प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कडें शब्दों में निंदा की है ।
शहर अध्यक्ष विजय जैन ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर घर तानाशाही की है ।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस का कार्यकर्ता तानाशाही से नहीं डरेगा और कांग्रेस आमजन के हितों के मुद्दे को सड़क से संसद तक उठाती रहेगी ।लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज दबाना शर्मनाक है ।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान अशोक बिंदल श्याम प्रजापति नरेश सत्यवाना विजय नागौरा कैलाश कोमल जयशंकर चौधरी डा संजय पुरोहित आदि ने भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की कड़े शब्दों में निंदा की है ।