– मानसून जनित डेंगू जैसी बीमारियों का इलाज समय पर पुख्ता हो – देवनानी
– चिकित्सा विभाग अपनी तैयारियों को करे दुरस्त – देवनानी
अजमेर 08 जुलाई। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने चिकित्सा विभाग पर मानसून जनित डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने में तैयारियों को नाकाफी बताते हुए विभाग से चुस्त दुरस्त रहने के साथ ही सभी तैयारियों को समय पूर्व पूरी करने की हिदायत दी है। देवनानी ने आरोप लगाया की संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में ही मरीजों को जरूरी दवाओ के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। देवनानी ने इसे मानव जीवन के साथ घोर लापरवाही बताते हुए समय रहते पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए है।
देवनानी ने कहा की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में जो दवाएं निर्धारित की हुई है उसकी अजमेर में पालना नहीं हो रही है और आवश्यकता मुताबिक मांग के अनुपात में सप्लाई नहीं होने से अस्पताल आने वाले मरीज परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा की संभाग स्तरीय अस्पताल में तीन दर्जन से ज्यादा जरूरी दवाओ का अभाव है जो काफी चिंताजनक है। सबसे बड़े अस्पताल में जीवन रक्षक दवाइयों का अभाव है, ऐसे में चिकित्सा मंत्री को अजमेर की और ध्यान देने की जरूरत है। देवनानी ने कहा की आगामी दो महीने मानसून की वर्षां के है और ऐसे में वर्षा जनित बीमारियों के लिए जिला प्रशासन की और से की गई तैयारियां नाकाफी है। विभाग को जलमग्न इलाको में मौसमी बीमारियों से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने के साथ ही अस्पताल में आवश्यक कदम उठाने चाहिए जिससे आम लोगो को आहत की बजाय राहत मिले। इसके अलावा, घर-घर सर्वे कर पानी जमा होने की हालत में सर्वे कर कार्यवाही करवानी चाहिए।
देवनानी ने आरोप लगाया की इससे पहले भी जिला प्रशासन आपदा से निपटने में नाकाम रहा है और अभी तो मानसून की शुरुआत है, ऐसे में फिर से लापरवाही शहरवासियों के लिया जान का खतरा पैदा कर सकती है। उन्होंने चिकित्सा और जिला प्रशासन से बात कर इस व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग की।