जयपुर । याशी रिसर्च फाउंडेशन परिवार के सभी सदस्यों के अथक प्रयास के कारण आज सिविल लाइंस पार्क में सघन वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन किया गया । पार्क में विजय सिंह एवं सुरेश ने पौधों के लिए छोटे-छोटे गड्ढे खोदकर कार्यक्रम में अपना सफल योगदान दिया I सरिता जो कि अस्वस्थ थी लेकिन फिर भी अपने जज्बे और जोश के कारण इस कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लिया I शीला ने अपने अनुभव, वाकपटुता और लिखने की शैली की वजह से कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार किया I जानकी, विमलेश और सरिता की माता श्री का योगदान अभूतपूर्व रहा I कार्यक्रम में उषा शर्मा एवं चीना शर्मा ने भी अपना योगदान दिया I सुराणा ने बैनर को सुव्यवस्थित किया एवं विजय यादव ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए I अनुभवी त्रिलोक ने अपने श्रम से कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I अरविंद भगेरिया ने कार्यक्रम में जोश भर दिया I इसके अलावा मनोज, मेघा, नरसी भी उपस्थित रहे I संस्थान प्रमुख एस.के. सूदन ने विभिन्न प्रकार के पौधों की व्यवस्था की एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I कार्यक्रम के अंत में सिविल लाइंस पार्क सेवा समिति के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल एवं सचिव कौशल शर्मा एवं याशी रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली के चेयरमैन डा पी के करहाना ने आज सम्पन्न वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने वाले सिविल लाईन पार्क योगा क्लब एवं याशी रिसर्च फाउंडेशन परिवार के सभी सदस्यों को हृदय से धन्यवाद दिया है ।
