अजमेर /शहर जिला एवं अजमेर जिला देहात सोशल मीडिया विभाग एवम डिजिटल प्लेटफॉर्म कांग्रेस कमेटी की प्रथम बैठक एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस रखा गया ! जिसमें सोशल मीडिया विभाग एवम डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जो भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ने के लिए किस तरह प्रेरित किया जाए एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में किस तरीके से काम करना है |और कांग्रेस पार्टी को कैसे मजबूत करना है , उसके बारे में सभी साथियों के साथ चर्चा की गई और उचित मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिए गये ! जिसकी अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग एवम डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भगासरा एवं अजमेर जिला प्रभारी अनुपम शर्मा , प्रदेश सचिव मनीष सेन एवं देहात अध्यक्ष प्रेम सिंह गौड़ शहर अध्यक्ष पीयूष सुराणा उपाध्यक्ष मोहसिन खान रंगरेज उपाध्यक्ष चंद्रेश सुनिया विजय शर्मा कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग एवम डिजिटल प्लेटफॉर्म के मौजूद रहे बैठक में कांग्रेस के सीनियर नेता महेंद्र सिंह रलावता डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी नसीराबाद रामनारायण गुर्जर अरशद खान ब्लॉक अध्यक्ष वहीद खान द्रोपती कोली डॉक्टर सुनील लारा पार्षद नितिन जैन पार्षद लक्ष्मी बुंदेल राजेश आनंद अशोक सुकरिया ओमप्रकाश मंडावरिया राजवीर कच्छावा उमेश शर्मा सोशल मीडिया अजमेर के नवनियुक्त पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तूनगरिया,मुकेश सबलानिया,,महासचिव कमल कृपलानी,अशोक सुकरिया,सूर्यप्रकाश वर्मा,गौरव झालीवाल, ,चितलेश बंसल,प्रद्युमन कुमार गौड़,ओमप्रकाश मंडावरा,सचिव ईशान नागरा,प्रवीण बागड़ी,महेंद्र कुमार जोशी,भारत खींची खटीक,रवि सैनी,मुकेश टेलर,पूर्णिमा बुंदेल, श्रेयांस जैन(सुराणा) एवम् सोशल मीडिया से जुड़कर काम करने वाले में स्नेहलता नागोरी,गायत्री,सरोज गहलोत,आशा राणा,पुष्पा टेलर,इकबाल खान,राहुल रावत उमेश सोनी चंदनानी,दीपा पारवानी,शहनाज आलम,मोक्ष नोगिया,एवम अन्य साथीयो को भी नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया! इससे पूर्व राजकीय महाविद्यालय चौराहे पर इंटरनेट पर फैले झूठ से लड़ाई हम सब की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन व युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भगासरा व प्रदेश संयोजक अनुपम शर्मा व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अब्दुल फरहान खान पुर्व अध्यक्ष भगवान सिंह छात्र नेता अंकित धारू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हनीश मारोठिया चौहान महिपाल कस्बा नवीन कोमल पायल जैन हरीश जोनवाल हरीश गोरा प्रशांत व कार्यकर्ताओ द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया
