देवनानी ने किया उद्यान का सौन्दर्यकरण व सड़क निर्माण का शुभारम्भ

वार्ड 67 शिवाजी उद्यान का होगा सौन्दर्यकरण
– वार्ड 67 नगीना बाग गली नम्बर 01 मे होगा डामर सड़क का निर्माण

अजमेर, 08 जुलाई। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 67 में विकास कार्यों का किया शुभारम्भ । उन्होने बताया कि वार्ड 67 में नगीना बाग गली नम्बर 01 में डामर सड़क निर्माण और शिवाजी उद्यान के सौन्दर्यकरण का कार्य किया जायेगा, इस पर वार्ड में 13.82 लाख खर्च होगें।
देवनानी ने वार्ड 67 स्थित शिवाजी उद्यान की दीवारों का प्लास्टर, रंगरोशन व सौन्दर्यकरण के कार्य का शुभारभ किया। देवनानी ने बताया की शिवाजी उद्यान के सौन्दर्यकरण के लिए विधायक कोष से 7.50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। स्वीकृत राशि से शिवाजी उद्यान की दीवारां की मरम्मत कि जायेंगी और प्लास्टर कर रंगरोशन का कार्य किया जायेगा। उन्होनें बताया की स्थानीय पार्षद और रेम्बल रोड़ विकास समिति के सदस्यों द्वारा कुछ माह पूर्व अवगत करावाया था कि शिवाजी उद्यान की दीवारें काफी क्षतिग्रस्त है।
इसी क्रम में देवनानी वार्ड 67 में ही नगीना बाग गली नं. 01 डामर सड़क निर्माण कार्य विधिवत शुभारम्भ किया। देवनानी ने बताया कि यहां पर डामर सड़क निर्माण किया जायेगा, उन्होने विधायक कोष से 6.32 लाख की राशि स्वीकृत की।
देवनानी ने बताया कि विकास कार्यो के शुभारम्भ के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा उनका माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। देवनानी ने उपस्थित नागरिकों व पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यो निरन्तर चल रहा है और क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है।
इस दौरान स्थानीय पार्षद नलीनी शर्मा, भाजपा जिला मंत्री राजेश शर्मा, गोपाल शर्मा, जतोई दरबार नगीना बाग से फतनदास जी महाराज,अमन धनोपिया,हिमाशु आसावा, अनुप गुप्ता, प्रवीण माथुर,हरीश पंजवानी,वल्लभ माहेश्वरी,भगवान चंदीराम,कैलाश जोशी,अरूण भाटी,विकास माथुर आदि भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी सहभागी बने।

error: Content is protected !!