आज दिनांक 10 जुलाई 2023 – अजमेर दक्षिण की पूर्व मंत्री भाजपा विधायक अनीता भदेल द्वारा वार्ड 41 बिहारीगंज पुलिया रोड के उद्घाटन पर एक स्थानीय न्यूज़ चैनल को दिए गए बयान में राजस्थान के यषस्वी माननीय मुख्यमंत्री अषोक गहलोत पर किये गये अमर्यादित शब्दो का प्रयोग व गलत स्टेटमेंड को लेकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली के नेतृत्व में प्रदेष कांग्रेस कमेटी सचिव कैलाष झालीवाल के साथ भदेल का पुतला फंुक कर जोरदार विरोध प्रदर्षन किया।
यह जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली ने बताया कि अनिता भदेल के उद्घाटन समारोह में राजस्थान के यषस्वी माननीय मुख्यमंत्री अषोक गहलोत पर किये गये बयान ‘‘अंधे अशोक गहलोत तेरे को पता नहीं है क्या’’ आदि असंसदीय, अषोभनीय व अमर्यादित शब्दो का प्रयोग व स्टेटमेंट दिया जो कि जानबूझकर केवल अपनी पार्टी में हीरो बनने के लिए कहा गया है उसकी हम समस्त कांग्रेसजन पदाधिकारी, कांग्रेस पार्षदगण कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और उनसे अपने शब्द शमा याचना के साथ वापस लेने की मांग करते है।
द्रोपदी कोली ने बताया कि मुख्यमंत्री केवल एक पार्टी का ही नहीं पूरे प्रदेश सभी विधायकों का होता है उनके लिए इस तरह की स्तरहिन, अमर्यादित अषोभनिय भाषा का प्रयोग चार बार की विधायक को शोभा नहीं देता। इसी के विरोध में कांग्रेसजन व कांग्रेसी पार्षदगण द्वारा विधायक अनीता भदेल का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया गया।
इस अवसर पर सुश्री द्रौपदी कोली नेता प्रतिपक्ष नगर निगम, प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाष झालीवाल, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद, सुनील धानका, मनीष सेठी, नकुल खंडेलवाल, हेमंत जोधा, आरिफ खान, शाहजहां बीवी, फैजल भाई, नितिन जैन, हेमंत शर्मा, ईश्वर राजोरिया, कुशाल कोमल, गणेश चौहान, प्रेमसिंह गौड़, हनुमान शर्मा, शमसुद्दीन, चंद्रप्रकाश शर्मा, गुरप्रीत सिंह साहनी, सुरेश राठौड़, निखिल टंडन, मोहसिन खान, भारत धोलखेड़िया, महेश चौहान, सौरभ यादव, ललित रूनीवाल इत्यादि मौजूद रहे।
भवदीय
(द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष