सावन महीने के प्रथम सोमवार पर तुलसी पौधे का वितरण

अजमेर ॥ कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् ॥
पवित्र सावन महीने के प्रथम सोमवार पर आज वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल के नेतृत्व में 251 तुलसी पौधे का वितरित किया गया ।
पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि ‘अतुल्यनीय’ धर्म,विज्ञान और आयुर्वेद की दृष्टि से तुलसी में अतुल्य गुण विद्यमान है। घर में तुलसी का पेड़ लगाने से सुख शांति और समृद्धि आती है।
तुलसी पौधा वितरण में गुरु चरण सैनी,राहुल टॉक,उमेश टॉक,दीपक खोरवाल,रूपचंद महावर,विकास महावर,धर्मेंद्र ढलवाल,मोहित चौहान ने शिव भक्तों को तुलसी के पौधे वितरित करने में सहयोग किया ।

error: Content is protected !!