पूर्व विधायक डॉ जयपाल के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर अभिनंदन

अजमेर ।पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल को आज जारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। पूर्व विधायक डॉ जयपाल को प्रदेश उपाध्यक्ष की घोषणा होने पर उनके निवास स्थान पर कांग्रेसियों का ताता लगा रहा । कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मुंह मीठा करा कर माल्यार्पण कर खुशी का इजहार किया ।
इस अवसर पर नगर निगम अजमेर नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोइन महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान नोरत गुर्जर ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मामराज सेन डॉ संजय पुरोहित सुनील कैन चंद्रशेखर बालोटिया पार्षद कुशाल कोमल नकुल खंडेलवाल पिंकी बालोटिया आरिफ खान वसीम खान जीवनराम मेघवंशी अरविंद धोलखड़िया महेंद्र चौधरी हरचंद गुर्जर रमेश सेनानी ईश्वर टहलियानी पूसा गुर्जर सरफ़राज़ ख़ान अभिमन्यु चौधरी पवन ओढ़ निर्मल बेरवाल एनीस ख़ान अब्दुल फरहान ख़ान रामावतार काला धीरज यादव सतीश जाटव कमल बेरवा राधेश्याम पवार ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया ।

error: Content is protected !!