विरोध के बावजूद क्रूज को आना सागर में उतारना नियमो की धज्जियॉं उड़ाना

नरेष सत्यावना
पार्षदो के विरोध के बावजूद क्रूज को आना सागर में उतारना नियमो की धज्जियॉं उड़ाना, सत्यावना ने इसे निरस्त करने की करी मांग
आज दिनांक 13 जुलाई 2023 – क्रूज़ को आना सागर में उतरा जाना नियमों की धज्जियां उड़ाना है। पार्षदों व संस्थाओं द्वारा विरोध करने के बावजुद प्रषासन ने आज क्रूज आना सागर में उतार ही दिया जिसका पार्षद जनसेवक नरेश सत्यवान ने घोर निंदा की है।
यह जानकारी देते हुए पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि यहां लोगों के घरों में पानी घुस रहा है और प्रषासन को क्रूज उतारने की फुरसत मिल गई। विधायक पता नहीं कौन सी नींद निकाल रहा है पता नहीं जो कि प्रशासन का किस कारण से विरोध नहीं कर पा रहे है। झील को बचाने के लिए पार्षद ने धरना भी दिया जिसका कोई निर्णय नहीं लिया गया बस क्रूज़ उतारने का ही निर्णय लिया गया। इस क्रूज को आना सागर में उतारने में कौन से राजनेता शामिल है जनता को पता चलना चाहिये। जिन मंत्रियों का और प्रभावी विधायक का हाथ है उनको क्या नुकसान बल्कि नुकसान तो हम जनता को ही भोगना है। अजमेर शहर की जनता हर जल वंशी मुद्दे पर क्यों चुप रहती है चाहे वह टाटा पावर द्वारा बड़े-बड़े बिल देना, स्मार्ट सिटी द्वारा मनमर्जी से जनविरोध विकास करना, नगर निगम की जमीन पर कब्ज़ा कर बिल्डिंग बनाना, जिसका जनता को कोई फ़ायदा नहीं नियम को ताक में रखकर पटेल स्टेडियम में दुकानें बनाना, बे-ढंग तारिके से ब्रिज बनाना जिससे जनता को नुकसान ही भोगना पड़ रहा है। पता नहीं अजमेर की जनता क्यों चुप है।
इसी के चलते आना सागर में क्रूज उतारे जाने का पार्षद जन सेवक नरेष सत्यावना ने घोर विरोध करते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं जनसेवक
मो. 7023305967

error: Content is protected !!