अजमेर 13 जुलाई। आठवीं शूटिंग जिला प्रतियोगिता समारोह पूर्वक समापन हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर नीरज जैन थे 9 जुलाई से 11 जुलाई के मध्य आयोजित शूटिंग कंपटीशन में विभिन्न स्तर पर खेलों का आयोजन किया गया।
मेयो बॉयज मेयो कॉलेज गर्ल्स तथा मयूर स्कूल और करणी शूटिंग रेंज के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी तथा अपने अपने क्षेत्र में मेडल प्राप्त किए करणी शूटिंग रेंज के हिम्मत सिंह एवं निर्मल सिंह जी ने बताया कि शूटिंग के विभिन्न इवेंट्स में 10 मीटर एयर राइफल सीनियर मैन और वूमेन इंडिविजुअल जूनियर वूमेन यूथ मैन हैंडिकैप्ड मैन और 10 मीटर पिस्तौल में सीनियर मैन सीनियर वूमेन जूनियर मैन जूनियर वूमेन यूथ मैन और यूथ वूमेन हैंडीकैप मैन इंडिविजुअल खेलों का आयोजन किया गया।
आयोजनों में डिफमैन डीफ वूमेन और सर्विसमैन के लिए भी अलग-अलग कैटेगरी में मैच रखे गए इन मैचों में एडविका वर्मा, खियावामां राय, फ्रमेनसोल भाटी, करणी सिंह ,डोर मिक जैन ,मुक्तिका सिंह राठौड़, लविश अजमेरा ,सैयद अब्दुल हसन, दूरियां गुप्ता ,भानु प्रताप सिंह ,मृनल कंवर ,आरणा गोयल ,मोहित सिंह ,यशस्विनी राजावत, रमेश चंद्र ,सृष्टि अरोड़ा , इजराज सिंह चौहान, अमरदीप सिंह, हरीश कुमार शर्मा, माही मॉडल, अजय राठौड़ और सुरेंद्र सिंह ने गोल्ड मेडल लेकर जिले का नाम रोशन किया वही मुकेश खटीक , अदब कौर सिद्धू ,गोपाल मेघवंशी ,आयुष कुमावत ,मोहम्मद बख्तावर, जानवी जैन, कुलदीप सिंह ,अनायासा मित्तल, मोहित सिंह ,शालू चौधरी, सारा अग्रवाल ,आरणा गोयल, दिव्यांश पवार ,अर्पित राठौड़ ,आर्य प्रताप सिंह, अभीश्री राय ,रूद्र प्रताप सिंह, जिज्ञासा राठौड़ ,यादवेंद्र सिंह आदि को श्रीमती सुमन कंवर सरपंच ग्राम गोला ,हीरालाल जाट , शूटिंग कोच मनोज शर्मा ने सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया।
अब्दुल वाहिद खान ने बताया कि सभी विजेता आगामी दिनों में राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि हरीश कुमार शर्मा निदेशक सावन स्कूल ने व्यक्तिगत खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन विनीत लोहिया ने किया।
शंशाक कुरेशी
9413385140
