फ्लाइंग बर्ड्स सोसाइटी ने मनाई शुभदा के ख़ास बच्चों के साथ पिकनिक

सावन के पावन महीनें में फ्लाइंग बर्ड्स सोसाइटी ने शुभदा के ख़ास बच्चों के संग पिकनिक का आयोजन किया । पिकनिक में सभी शिव भक्ति में डूबे नज़र आये ।
संस्था संस्थापिका अम्बिका हेडा ने बताया की प्रत्येक वर्ष सावन में ख़ास बच्चों के लिए संस्था सदस्यों द्वारा पिकनिक का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष शुभदा के ख़ास बच्चों ,उनके गुरु ,सेवा कार्य में लगे सभी सहकर्मियों को आमंत्रित किया गया । सावन शिव जी की आराधना का महीना है इसलिए आज के कार्यक्रम में शिवजी के श्लोक ,शिवजी के गानों को कार्यक्रम का मुख्य आधार रखा गया ।
अध्यक्ष अंजु जाजू ने बताया की आज बच्चों के लिए विभिन्न खेलों मटकी सजाओ ,माला बनाओ ,लिफ़ाफ़े सजाओ आदि का आयोजन किया गया ,संस्था सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर सभी खेलों का आनंद लिया ।
उपाध्यक्ष मोना बाकलीवाल ने बताया की सभी ख़ास बच्चे शिव- पार्वती की पोशाक में सजे धजें नज़र आये । बच्चों ने सभी का मन मोह लिया जब संस्था सदस्यों के साथ हाथ थाम शिवजी के रंगो में रंग ,शिव तांडव स्रोत के बोलो पर रैम्प पर आये । बच्चों के खूबसूरत गाने और नृत्य देख सभी संस्था सदस्य झूम उठे ।
अंजु सोनी ने बताना की आज संस्था की ओर से शुभदा को 32इंच का स्मार्ट टेलीविजन ,ब्लुटूथ स्पीकर विथ माइक उपहार स्वरूप दिया गया ,जो बच्चों की शिक्षा में उपयोग किया जाएगा ।
कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा मालू द्वारा किया गया ।
मनीषा नवाल,शिल्पा डागा,सुमन भाटी,दीपा हेड़ा ,नमिता खंडेलवाल ,रेखा खंडेलवाल ,सोनू लखोटिया ,मिली बाहेती , सीमा माहेश्वरी , ऊषा ऐरन ,संगीता सोमानी ,मंजना नवाल का साराहनिये योगदान रहा ।

error: Content is protected !!