बेहतर भारत की बुनियाद महाभियान को लेकर किये गये कई महत्वपर्णय निर्णय
आज दिनांक 14 जुलाई 2023 – अजमेर उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस के तत्वाधान में युवा कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें बैंगलोर में आयोजित भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन ‘‘बेहतर भारत की बुनियाद’’ तीन दिवसीय 26, 27, 28 जुलाई को लेकर किये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया की अजमेर उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस की मासिक बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन व 17 जुलाई को संभाग कि मीटिंग कि तैयारी को लेकर चर्चा की गई जिसमे संभाग प्रभारी अरबाब खान व सह प्रभारी नरेन्द्र प्रताप गुर्जर ने सभी युवा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक का मुख्य उद्देष्य हाल ही में होने वाले देश में 11 साल बाद भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 3 दिवसीय कार्यक्रम ‘‘बेहतर भारत की बुनियाद’’ दिनांक 26, 27, 28 जुलाई को बैंगलोर में होने जा रहा है जिसमे देश प्रदेष जिले के पदाधिकारी भाग लेंगे।
बैठक में मुख्य रूप उत्तर विधानसभा अध्यक्ष शोएब अख्तर, प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, जिलाध्ध्यक्ष मोहित मलहोत्रा, पूर्व महासचिव अल्पसंख्यक विभाग अली अकबर, उपाध्यक्ष जितेन्द्र मोटवानी, मुजम्बील खान, ओम प्रकाश मंडावरा, शाहबाज खान, संजरी खान, पंकज छोटवानी, निर्मल पारीक, तौसीफ अहमद, फजलूर रहमान, सद्दाम खान चिता, उजेर कुरैशी, सत्या लखन, हाशिम कुरेशी, गफ्फार शेख, मोइन, सोहेल, अरशद, मोनीश, गोलू आदि मौजूद रहे।
भवदीय
(शोएब अख्तर)
उत्तर विधानसभा अध्यक्ष
मो. 8003219973
