युवा शक्ति को समाज के लिए आगे आना चाहिए- मुनि सद्भाव सागर जी महाराज

सामाजिक गतिविधियों के लिए युवा संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए समाज की युवा शक्ति को समाज की बेहतरी के लिए आगे आना चाहिए शिक्षा का प्रचार प्रसार अच्छी बात है लेकिन धर्म अभिवृद्धि भी आवश्यक है इससे संस्कारों मैं हीनता के भाव नहीं आते
क्रोध दुश्मन है और क्षमा मित्र है क्रोध से काम बिगड़ते ही हैं बनते नहीं क्षमा बिगड़े हुए काम को बना देता है मैत्री भाव का संदेश देता है इसलिए क्रोध दुश्मन है और क्षमा मित्र है

णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में उमड़ रहा है जैन समाज
विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में चल रहे णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का हुजूम बढ़ता जा रहा है जैन धर्म के प्रसिद्ध णमोकार मंत्र को जाप करने के लिए सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु प्रतिदिन आ रहे हैं
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में चल रहे विद्यासागर तपोवन में मुनि श्री के नित्य प्रवचन प्रातः काल 8:15 बजे हो रहे हैं

error: Content is protected !!