अजमेर 16 जुलाई। अजमेर भार्गव सभा संस्था द्वारा जरुरतमंद व्यक्तियों को बस स्टेण्ड स्थित इंदिरा रसोई पर प्रातः 10 बजे रात्रि तक निशुल्क भोजन वितरण का आयोजन किया गया।
संस्था सचिव अत्रि भार्गव ने बताया कि अजमेर भार्गव सभा संस्था की ओर से इन्दिरा रसोई, रोडवेज बस स्टेण्ड पर निशुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था की गई, जिसके तहत करीब 350 व्यक्तियों ने भोजन लाभ प्राप्त किया।
श्री भार्गव ने बताया कि हमारी सभा नियमित अन्तराल पर ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है जिसका उद्देश्य जरुरतमंद जनों तक सहायता पहुँचाना है।
भोजन के वितरण कार्यक्रम में भार्गव समाज के सदस्यों ने स्वेच्छापूर्वक सहयोग करते हुए धर्मार्थ के माध्यम से इस सामाजिक कार्य को सम्भव बनाने में सहयोग करते स्वादिष्ट भोजन का वितरण किया।
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी, सदस्यों ने उपस्थित होकर भोजन वितरण किया।
अत्रि भार्गव
सचिव
9413762465
