अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोइन महासचिव शिव कुमार बंसल ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मामराज सेन ने भारतीय जनता पार्टी के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को नौटंकी बताया है । कांग्रेसियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं से बौखला गई है और नहीं सहेगा राजस्थान की नौटंकी कर रही है । उन्होंने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है उनकी कथनी और करनी में फर्क है आम जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है आम जनता यह अच्छी तरह जान चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने को तैयार बैठी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रहे वह केवल सांप्रदायिकता की राजनीति कर देश में जहर घोल रही है ।
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि हाल ही जोधपुर मे हुई गैंगरेप घटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जो कि शर्मनाक है।