अजमेर 17 जुलाई. पाकिस्तान में सिंध के काशमोर में रविवार को हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था, हमले में मंदिर और आसपास बसे हिंदू समुदाय के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई थी। उसका सिन्धी समाज, अजमेर घोर निन्दा करता है।
पाकिस्तान सरकार द्वारा की गई कार्यवाही पर्याप्त नहीं हैं, किसी न किसी बहाने से हिन्दू परिवारों को प्रताड़ित कर जबरन धर्मपरिवर्तन करवाया जाता है एवं धार्मिक स्थलों पर भी लगातार हो रहे हमलों से हिन्दू समाज में भव्य व्याप्त हैं। हम भारत सरकार से मांग करते है कि इस मामले को गम्भीर निर्णय लेकर पाकिस्तान में रह रहे हिन्दू परिवारों की सुरक्षा के प्रयास करें एवं यदि पाकिस्तान सरकार सिन्ध में रहने वाले हिन्दू परिवारों की सुरक्षा के लिए सहयोग नहीं करती है।
इसे अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भी उठाना चाहिए तथा बटवारें के समय हुए समझोते की पालना सुनिश्चत की जाए। इस समस्या का स्थायी हल तभी सम्भव है जब तक सिन्ध में अखण्ड भारत नहीं बनेगा।
समाज भारत सरकार से यह भी मांग करता है कि मंदिर में तोड़फोड के अलावा अपहरण किए गए हिन्दू परिवारों को सुरक्षित निकालने का भी प्रसास करें उसके लिए पाकिस्तान की सरकार को कार्रवाई कर निर्णय अवश्य लेना चाहिए।
सिन्धी समाज अजमेर यह मांग करता है कि इस पर भारत सरकार इस विषय पर तुरन्त कार्रवाई करें और पाकिस्तान ने यदि सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्च आयोग पर भी प्रदर्शन किया जाएगा।
मांग करने वालों में कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, भगवान कलवाणी, नरेन्द्र बसराणी, जयकिशन लख्याणी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघाणी, ईश्वर दास जेसवाणी, जीडी वृंदाणी, शंकर टिलवाणी, इसर भम्भाणी, हरकिशन टेकचन्दाणी व सिन्धी समाज अजमेर के कार्यकर्ता सम्मलित हैं।
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059