श्री जी.एल.ओ. षिव मंदिर में पूर्ण भक्तिमय से हुआ सहस्त्र जलधारा का आयोजन

अजमेर 17 जुलाई 2023 – मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय स्थित श्री जी.एल.ओ. षिव मन्दिर में हर वर्ष की भांति सोमवती व हरियाली अमावस्या के अवसर पर सहस्त्र जलधारा का आयोजन आज दिनांक 17 जुलाई सोमवार को धूमधाम से किया गया जिसमें प्रातः 10ः30 बजे भगवान की विषेष पूजा अर्चना की गई तत्पष्चात् 12ः30 बजे से सहस्त्र जलधारा का आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मचारियो व षिवभक्तों ने पंडित द्वारा मंत्रोचारण के बीच भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भोलनाथ की अराधना की। इसी क्रम में सांय 4ः00 बजे भगवान का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया एवं इसके बाद भगवान भोलेनाथ की महाआरती की गई तत्पष्चात् प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रदीप अरोड़ा, नन्द किषोर चतुर्वेदी, सुमेरसिंह यादव, सतवीर सिंह यादव, प्रमोद गौड, नवीन वर्मा, ओमप्रकाष यादव, अषोक तोलानी, बंसत कच्छावा, चन्द्रभान सिंह, जगदीष अरोड़ा, अजीत जादौन, चंपालाल देव, श्रीमती गीतम सक्सेना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अजीत सिंह
सचिव
मो. 9829961955

error: Content is protected !!