व्यापारियों ने की डिवाइडर व बैरिकेड्स हटाने की मांग

केसरगंज व्यापारिक संघ का शिष्टमंडल पूर्व में आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ से मिला था जिसके तहत आज अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व केसरगंज व्यापारिक संघ के अध्यक्ष जय गोयल की अगुवाई में केसरगंज आर्य समाज रोड के व्यापारियों द्वारा स्थानीय मार्टिंडल ब्रिज के नीचे आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को मार्टिंडल ब्रिज व ब्रिज के नीचे का यू-कट प्रशासन द्वारा बंद किए जाने पर जबरदस्त नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा। सीए अग्रवाल व गोयल ने राठौड़ को बताया कि प्रशासन द्वारा अघोषित तरीके से केसरगंज में आने के सभी पूर्व मार्गों को बंद करके उल्टे रास्ते से केसरगंज आने के लिए ट्रैफिक का डायवर्जन कर दिया जो केसरगंज क्षेत्र के निवासियों, व्यापारियों व आमजन को कतई मंजूर नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि केसरगंज आर्य समाज मार्ग व उससे लगे बाजारों में जीसीए चौराहे से घूम कर आने से जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे मूलभूत सुविधाओं पर भी गहरा असर पड़ रहा है और केसरगंज क्षेत्र के व्यापारियों व जैन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अजमेर शहर के मुख्य बाजार में जीसीए से घूम कर आने से भारी परेशानी हो रही है। इस संबंध में अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं से मुलाकात करके समस्या के निदान के लिए अवगत कराया जा चुका है। इस संबंध में व्यापारियों की समस्या सुनकर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने मौके पर उपस्थित होकर स्वयं ने स्वीकार किया कि वर्तमान व्यवस्था से समस्या और बढ़ गई है और वाकई में क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी हो रही है और उनको स्वयं भी यहां आने में परेशानी का सामना करना पड़ा, उन्होंने स्वयं इस कारण से यहां का ट्रैफिक का दबाव देखा जिसका निस्तारण करने की आवश्यकता उन्होंने स्वीकार की। राठौड़ ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी इस समस्या को जिलाधीश, नगर निगम आयुक्त व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के सामने रखकर इसका शीघ्र निस्तारण करवाएंगे। मुलाकात करने वालों में सीए विकास अग्रवाल, जय गोयल, मनोनीत पार्षद नितिन जैन सहित पदाधिकारीगण संजय गोयल, अशोक गांधी, कैलाश अग्रवाल, मनीष जैन, अनंत जैन, विक्रम गुप्ता, गोपाल मनवानी, दीपक खंडेलवाल, मनीष गुप्ता, घनश्याम, ईश्वर मूलचंदानी, हरीश मूलचंदानी, राहुल गोयल आदि मौजूद रहे।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
महामंत्री, केसरगंज व्यापारिक संघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!