व्यावसायिक शिक्षा को शिक्षा विभाग में समायोजित हेतु शिक्षकों का रोष प्रदर्शन

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम द्वारा व्यावसायिक शिक्षकों की मांगों को को लेकर पूर्व में 7 जुलाई को भी शहीद स्मारक पर धरना दिया गया इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला है किसी को इसी को देखते हुए पुनः एक बार विधानसभा जयपुर 22 गोदाम में धरना प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव किया गया |शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक बृजभूषण जी शर्मा व प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड बताया कि धरना राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के मुख्य संरक्षक एवं प्रसाशनिक अध्यक्ष श्री सियाराम जी शर्मा के नेतृत्व में किया गया धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया जिसको इन्होंने संबोधित किया
सभी वक्ताओं ने व व्यावसायिक शिक्षक संघ पदाधिकारीयों ने बताया कि शिक्षा विभाग में एजेंसियो के माध्यम से विगत 10 वर्षो राजकीय विद्यालयों में कार्यरत है जो लगातार शोषित होते हुए आए हैं व्यावसायिक शिक्षकों की प्रमुख मांग शिक्षा विभाग ठेका प्रथा पर कार्यरत व्यावसायिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग में समायोजित करने का है। ठेका प्रेथा के माध्यम से कई एजेंसीयों ने विगत कई सालो का वेतन बकाया चल रहा है साथ ही टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से इनको बार बार हटा दिया जाता है।
शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने व्यावसायिक शिक्षकों को ठेका प्रथा से मुक्त कर शिक्षा विभाग में समायोजित करने की मांग की तथा इनकी प्रमुख मांग शीघ्र स्वीकार करने की सरकार से मांग की

प्रमुख मांग निम्नानुसार है 1-शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाए
2 राजस्थान सरकार द्वारा गठित सरकारी कंपनी(RLSDC) में शामिल किया जाए|
3 व्यावसायिक शिक्षा योजना में लगे वर्षों से हेल्थ केयर व स्टार प्रोजेक्ट ड्राप आऊट विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षकों को पुनः शीघ्र सरकारी कम्पनी में नियुक्ति दी जाये
4-व्यावसायिक प्रशिक्षकों को हर बार ठेका टेंडर प्रक्रिया के कारण बेरोजगार कर दिया गया इन्हें शीग्र विभाग में नियमित कर नियुक्ति दी जाए
5. प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा पिछले 12 माह तक का बकाया मानदेय अविलंब दिया जाए
6. व्यवसायिक प्रशिक्षकों को मातृत्व अवकाश व चिकित्सा अवकाश दिया जाए
7. व्यवसायिक प्रशिक्षकों को 62 वर्षों तक की जो पॉलिसी के साथ हर साल 10 परसेंट इंक्रीमेंट किया जाए

व्यावसायिक शिक्षकों की मांगे नहीं मानने पर विधानसभा चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया श्री गॉड के अलावा मुख्य महामंत्री राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम नवीन कुमार शर्मा, भगवंत डांगी व्यावसायिक शिक्षकों के प्रदेश अध्यक्ष पवन विश्नोई, प्रशांत डांगी, दीपक वैष्णव, रघु पाल जी, नीलम यादव रेखा, आर एन रावत तरुण कौशल कमलेश रेगर पूनम लवासिया रसना जाट आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!