यह जानकारी देते हुए पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि अजमेर शहर दक्षिण क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिसका निस्तारण के बजाये प्रषासन द्वारा जनता को और मुष्किल में डाला जा रहा है। प्रषासन अपनी हठधर्मिता अपनाते हुए दक्षिण क्षेत्र की जनता को स्कैप चैनल के गेट खोलकर पानी में डुबो रहा है साथ ही दक्षिण क्षेत्र में शहर की बड़ी-बड़ी स्कुले है उन बच्चो का गरीब जनता का ख्याल ना रखते हुए रिहायषी एरियों को लाभ पहंुचा रहा है जो पूरे शहर की जनता के सामने है। पत्र में आगे बताया गया कि मार्टिनडल ब्रिज यातायात को वनवे करके पूरे दक्षिण क्षेत्र को व रीको एरिये को मुसीबत में डाल दिया है साथ ही शहर की सारी सड़को का हाल बेहाल कर रखा है। हर 10-20 कदम पर बड़े-बड़े गड्डे जनता का स्वागत करते है। इसी के चलते जनहीत से जुडी कई जलवन्तषील समस्यायें को लेकर माननीय जिला कलेक्टर महोदया को पत्र सौपा गया व शहर की जनता प्रषासन की हठथर्मिता सुस्त रवैये के कारण जनता जो समस्याऐं भुगत रही है उससे अवगत कराया।
सत्यावना ने पत्र 7 दिवस में जल्द से जल्द उक्त समस्त समस्याओं का निवारण की मांग की अन्यथा धरना, प्रदर्षन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रषासन की होगी।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं जनसेवक
मो. 7023305967