राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन पर श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा एवं कमल सोगानी मनीष पाटनी महावीर अजमेरा विपिन चांदीवाल अशोक अजमेरा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है एवं राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि यह जैन समाज की एकता की बहुत बड़ी जीत है और राजस्थान सरकार ने जैन समाज की एकता को स्वीकार कर कर यह तोहफा दीया है राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं