मोहम्मद रफीक के परिवार की ओर से मेहंदी पेश की गई

मोहर्रम चांद की तारीख 07 को हिज़री 1443 शाम 6.00 बजे हुसैनी वेलफेयर सोसाइटी कमेटी की ओर से मोहम्मद रफीक के परिवार की ओर से मेहंदी पेश की गई।जुलूस की शक्ल में पीर बाबा की मजार केसरगंज से, दिग्गी बाजार,पीरों का चौक,इमामबाड़ा,लंगर खाना गली, होते हुए निजाम गेट, बड़ा मकबरा, दरगाह शरीफ तक पहुंच कर मेंहदी कॊ बड़े ताजिये पर पेश किया गया।
मेहंदी का जुलूस मुस्लिम परिवार ने सलाम पेश कर शुरू किया। जुलूस को ढोल नगाड़ों के साथ हजरत कासिम अली सलाम की याद में मातम के रूप में निकाला गया।
केसरगंज पीर बाबा की मजार से निकली मेंहदी के जुलुस में अखिल भारतीय जाटव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद शफीक,मोहम्मद जावेद, बाबू खान,मोहम्मद सलमान,दिलावर, बशीर, वाहिद,जाहिद,आमीन,यासीन आदि मौजूद रहेl
इस अवसर पर सभी अतिथिओं की दस्तारबंदी अब्दुल सत्तार,मिलाद खान ने की l

सौरभ यादव
उपाध्यक्ष : अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ।

9214544444

error: Content is protected !!