सामाजिक सेवा और महिला सशक्तिकरण से उद्देश्य को साकार करेगा वूमेन क्लब अजमेर

अजमेर की महिलाओं को विभिन्न सामाजिक सेवा और महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से वूमेन क्लव अजमेर का गठन किया गया है।
वूमेन क्लब की संरक्षक पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि क्लब का उद्देश्य अजमेर की महिलाओं को सामाजिक, स्वास्थ्य और आर्थिक दृष्टि से सशक्त करना है इसके लिए वुमन क्लब अजमेर द्वारा समय-समय पर शहर में चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, सांस्कृतिक और सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
क्लब की गतिविधि के अंतर्गत आयोजित मीटिंग में इन सभी विषयों पर चर्चा करने के साथ-साथ सदस्यों को सदस्यता सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए जहां क्लब के मेंबर सोनिया जैन, रीना सेठी ,जूली बंसल, पुष्पा मोदी, प्रियंका गोयल, कविता टकसाली, रचना दोसी, विनीता गोयल ,मंजू टकसाली, रचना खींची,संगीता सिंघल, रचना गोयल, अनीता विजय, अंजू कंवर, संगीता गर्ग और मोना सिंह उपस्थित रहे। उपस्थित रहे।

पूर्वी अग्रवाल
संरक्षक

error: Content is protected !!