एक अगस्त को जयपुर महाघेराव के लिए भाजपा की तैयारियां पूरी – देवनानी

बहुत सह लिया अब और नही सहेगा राजस्थान – देवनानी

अजमेर 30 जुलाई। राज्य सरकार की नाकामियों और विफलताओं को लेकर भाजपा की और से शुरू किए गए “नही सहेगा राजस्थान“ अभियान के समापन पर एक अगस्त को जयपुर में होने वाले सचिवालय के महाघेराव को लेकर शहर भाजपा की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया की उनकी विधानसभा क्षेत्र से 50 बसों और 200 निजी चार पहिया वाहनों में हजारों कार्यकर्ता जयपुर के लिए कूच करेंगे और हर मोर्चे पर नाकाम रही सरकार को घेरेंगे ।
देवनानी ने कहा की जयपुर चलो मुहिम के तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और हर स्तर पर बैठकें आयोजित कर व्यवस्थाओं को संभालने के लिए जिम्मेदारियां तय कर ली गई है। बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ को इससे जोड़ा गया है और प्रभारी तय किए गए है जो एक अगस्त को सुबह 7.30 बजे जयपुर कूच करेंगे। देवनानी ने कहा की इस महाघेराव में आमजन को जोड़ने के लिए विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए है जिसमे सरकार के खिलाफ एफआईआर (फेल इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) भी संकलित की गई है जिसमे आमजन ने अपनी समस्याओं का लिखित में जिक्र किया हैं। देवनानी ने कहा की प्रदेश की जनता पिछले साढ़े चार साल से हर मोर्चे पर सरकार की विफलताओं को सहन कर रही थी लेकिन अब समय आ गया है जब जनता ने “नही सहेगा राजस्थान“ का बिगुल बजा दिया है। देवनानी ने आरोप लगाया की कांग्रेस राज में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो चले है। बदमाश खुले आम दिन दहाड़े व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के लिए धमका रहे है। रोजाना महिलाओं के साथ घिनौने अपराध हो रहे है। पेपर लीक के चलते रविवार को वापस से हुई आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा की दोनो पारियों में अभ्यर्थियों की कम उपस्तिथि ने भीं दर्शा दिया की युवाओं को अब इस सरकार के अधीन होने वाली भर्ती परीक्षाओं पर भरोसा नहीं रहा है।
देवनानी जी बताया की नही सहेगा राजस्थान अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग टीम बनाकर फेल्योर कार्ड का वितरण किया जा रहा है।

error: Content is protected !!