एफ.आई.आर. फेल इनफार्मेशन रिपोर्ट कार्ड, कैंप, धरना व पत्रक वितरित
अजमेर 30 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर आर्य मंडल द्वारा आज भगवान गंज चौराहे पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के विरोध में आज रविवार को एफ.आई.आर. फेल इनफार्मेशन रिपोर्ट कार्ड, का कैंप, धरना व पत्रक वितरण किये गये व क्षेत्रवासियों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनाई।
मंडल प्रभारी कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि शहर की सड़को की हालत खराब है, कांग्रेस का प्रशासन शहर में किसी भी व्यवस्थाओं में फेल हो चुका है। कांग्रेस के शासन जंगलराज से जनता बेहद आहत है। जनता अब बहन बेटियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। किसानों की बदहाली इस कदर है कि 19500 से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम हो गई। किसान आत्महत्या करने का मजबूर है। बिगडती कानून व्यवस्था, जंगलराज, दलित और महिला उत्पीडन से प्रदेश शर्मिंदा हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा
केंद्र की भाजपा सरकार ने समाज के साधारण व्यक्ति सहित हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है, जिसमें दलित, वंचित, किसान, युवा और महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम किया है। सरकार की जो कानून व्यवस्था चरमर्रा गई है, युवाओं को रोजगार देने में असफल रही, ऐसे में एक ही विकल्प है कि भाजपा की सरकार को लाना होगा।
मंडल अध्यक्ष मोहन लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंप कैनोपी लगाकर सरकार की जो फेलयर्टी है उसके बारे में लोगों को बताया गया है लोगों ने सरकार के खिलाफ शिकायत भी लिखवाई। आमजन ने शिकायत में गऊशाला से रामगंज थाने तक रोड़ की बदहाली पर कांग्रेस सरकार को घेरे में लेते हुए कहा कि डेढ़ वर्ष से स्वीकृत बजट के बाद भी सड़क नहीं बनवाई जा रही है, उसे तुरन्त प्रभाव से बनावाने की मांग रखी। वृद्धजनों को पेंशन लागू की गई है, उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है, बिजली के बिलों की समस्याओं को लेकर आमजन में आक्रोश है जिससे लेकर एफ.आई.आर. फेल इनफार्मेशन रिपोर्ट कार्ड का एक कैंप लगाया गया। एफ.आई.आर. फेल इनफार्मेशन रिपोर्ट कार्ड का कैंप के बाद सभी को शक्ति केंद्रों पर मन की बात का कार्यक्रम को सुना।
इस अवसर पर हरीश चौहान, भवानी सिंह जेदिया, अनुजसिंह चौहान, रविकांत, मोहन लालवानी, बलराम कृष्ण, राजू भक्तानी, रोहित तंबोली, राम धनवाणी, ललित सांमरिया, सागर झामनानी, विजय गोयर, सुरेश गुर्जर, अटल शर्मा, कैलाश बुरारीया, हेमन्त सुनारीवाल सहित सभी पदाधिकारीगण, पार्षदगण, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चा अध्यक्ष, उपस्थित थे।
मोहन लालवानी
मंडल अध्यक्ष
8949994107
