प्राप्त कुछ किया नहीं और अभिमान दुनिया भर का है- मुनि सद्भाव सागर जी महाराज

विद्यासागर तपोवन में चतुर्मास कर रहे मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने कहा कि हम थोड़ा कुछ भी प्राप्त हो जाए घमंड हमको आ जाता है अहंकार हम कर लेते हैं लेकिन जब इतिहास के पन्नों को खोलते हैं तो पता लगता है कि हम जैसे तो कितने आए और कितने चले गए मुनि श्री ने कहा अभिमान नहीं होना चाहिए जिसने भी किया है अंत ही हुआ है

मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि आत्मा को बाहरी अवगुणों से कलुषित ना होने दें आत्मा सज्जनता का प्रतीक है

धार्मिक पाठशाला का हुआ आयोजन
विद्यासागर तपोवन में प्रातकाल 7:30 सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में
छोटे बच्चों के लिए धार्मिक पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें आज सभी बच्चों को 108 मंत्रों की जाप कैसे माला से की जाती है मुनि श्री ने समझाया सभी बच्चों को एक नियम भी दिया गया

संध्या काल में णमोकार महामंत्र का अनुष्ठान किया गया जिसमें श्रीमती कुंती देवी जैन परिवार द्वारा णमोकार मिष्ठान किया गया

error: Content is protected !!