प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 काउंसलिंग

व्याकरण विषय की काउंसलिंग सूचना में संशोधन

अजमेर, 31 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा के तहत काउंसलिंग का आयोजन 5 अगस्त 2023 शनिवार को किया जाएगा। इसमें व्याकरण विषय की विचारित सूची में सफल 905090 से 938683 तक के रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन उक्त परीक्षा के अन्य विषयों की काउंसलिंग के साथ ही किया जाएगा। पूर्व में आयोग द्वारा 27 जुलाई 2023 को जारी सूचना को संशोधित करते हुए व्याकरण विषय के रोल नंबर 938638 को 938683 किया गया है। शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा। उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा के तहत विज्ञपित कुल 5 विषयों के 102 पदों के लिए जारी विचारित सूचियों में सम्मिलित 258 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच का कार्य किया जाएगा। आयोग द्वारा इस परीक्षा के हिन्दी, अंग्रेजी, सामान्य व्याकरण, व्याकरण एवं साहित्य विषय की विचारित सूचियां क्रमशः 29, 30 मई तथा 6,15,19 जून को जारी की गई थी।

error: Content is protected !!