कोच – रेसलिंग, हॉकी, खो-खो एवं फुटबॉल में कोई अभ्यर्थी नहीं कर पाया न्यूनतम उतीर्णांक प्राप्त
अजमेर, 31 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक(स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा -2022 के तहत आयोजित कोच – रेसलिंग, हॉकी, खो-खो एवं फुटबॉल की परीक्षा में संबंधित सेवा नियमानुसार न्यूनतम उतीर्णांक प्राप्त कोई अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं है। आयोग सचिव श्री रामनिवास मेहता ने बताया कि उक्त विषयों के लिए ग्रुप-डी के प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान- कोच संबंधित विषय के द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा 20 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी।