सोमवार। आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा आप SC विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया के नेतृत्व में अजमेर स्मार्ट सिटी के सड़क की खस्ता हालत को लेकर विरोध स्वरूप वाहन रैली निकाली गई व रैली के दौरान खराब सड़क पर प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए बड़े-बड़े गड्ढों पर माला चढ़ाई गई।
वाहन रेली रूट चार्ट – गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर (GCA) से शुरू होकर – कैसरगंज – गांधी भवन चौराहा – आगरा गेट – वेगा मॉल ( सूचना केंद्र ) – स्वामी कंपलेक्स – कचहरी रोड से पुनः गांधी भवन चौराहा पर समापन हुआ।
आप SC विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया ने बताया कि आज आप कार्यकर्ताओं द्वारा अजमेर स्मार्ट सिटी के सड़क की खस्ता हालत को लेकर विरोध स्वरूप गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर से गांधी भवन चौराहा तक वाहन रैली निकाली गई इन सड़कों से गुजरने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है उक्त रोड की हालत इतनी खराब है कि 24 घंटों इस सड़क पर कीचड़ पसरा रहता है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क की खस्ता हालत के चलते अब तक कई बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो गए हैं लेकिन सड़क की हालत में सुधार नहीं हो रहा है जिसके चलते आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं बारिश के समय में क्षेत्र वासियों की जिंदगी बदतर हो जाती है
वाहन रैली में – नवरत्न सोनी , बहादुर खान, वरुण, लवनेश, संदीप, अमित , हेमनंदनी, दिलीप, हरीश, श अफजल, सुनील, हर्ष, दीपू, अमित, राजू, रूप , राजा भाई, हुकम चांद, इंदर, महावीर सोनी, राजेश , अजय
व आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।
*पृथ्वी सिंह नरूका*
*मीडिया प्रभारी*
*No – 8875822922*
*Email – prithvisinghnarukav@gmail.com*
*आम आदमी पार्टी, अजमेर*