अजमेर ।.सावन माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी सोमवार के अवसर पर नया बाजार शिव बाग स्थित प्राचीन मराठा कालीन मंदिर अर्द्ध चंद्रेश्वर महादेव पर दिव्य सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया । मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर शुक्ला ने बताया कि पंडित अजय शास्त्री एवं दीपक शास्त्री के सानिध्य में मंत्रोचार के साथ दिव्य सहस्त्रधारा मे तीर्थ स्थान से मंगाए हुए जल से अभिषेक कर विधि-विधान से की गई। सहस्त्रधारा के बाद भगवान महादेव का मनमोहक आकर्षक श्रृगार महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर के पुजारी शुक्ला ने बताया कि मंदिर में प्राचीन परंपराओं के अनुसार केवल मंदिर के पास वाले कुऍ के पानी से सहस्त्रधारा की जाती है और सहस्त्रधारा के दौरान शिवलिंग पर केवल जनेऊ धारी पंडित ही जल चढ़ाते हैं और सहस्त्रधारा का सारा जल शिवलिंग में ही समा जाता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आनंद ठाकुर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल उपेंद्र शुक्ला सुलोचना शुक्ला निखिल दत्त राजेंद्र गांधी मोनिका डीडवानिया सुशीला गहलोत मीनू शुक्ला अरविंद कुमार प्रवीण कुमार लोचन शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।