श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

दिनांक 01.08.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. सोहनसिंह सरपंच, ग्राम पंचायत दांता, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने अवगत कराया कि ग्राम दांता में स्थित विद्यालय में व्याख्याता एवं अध्यापक के पद रिक्त होने से पढ़ाई नही हो पा रही है। प्रार्थी ने रिक्त पदो का भरने हेतु निवेदन किया है।
2. कमला देवी, सरपंच, ग्राम पंचायत लामाना, पंचायत समिति पीसांगन ने अवगत कराया कि ग्राम रूदलाई में स्थित राउमावि में 450 छात्र छात्राएं है परन्तु षिक्षको की संख्या कम होने के कारण षिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। प्रार्थीया ने रिक्त पदो को भरने हेतु निवेदन किया है।
3. ग्राम काजीपुरा होली चैक के निवासियो ने अवगत कराया कि होली चैक तिराहे पर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर होली चैक तिराहा एवं मुख्य मार्ग पर स्थित है जहाॅ से सरकारी स्कूल का मार्ग पड़ता है जहां से स्कूल के बच्चे एवं आमजन इसी रास्ते से होकर गुजरते है। इस ट्राॅसफार्मर में कई पर विस्फोट, आगजनी एवं स्पारकिंग की घटनाये घटित हो चुकी है जिससे कभी भी जनहानि हो सकती है। प्रार्थीगण ने ट्रांसफार्मर को अन्यत्र किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानान्तरित करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. भंवरलाल पुत्र श्री पांचूराम निवासी नदी प्रथम सराधना ने अवगत कराया कि प्रार्थी का राषन कार्ड चालू नही होने के कारण राषन की समस्या बनी रहती है। प्रार्थी ने राषन कार्ड चालू करवाने हेतु निवेदन किया है।
5. शबाना बानो ग्राम चाचियावास ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रार्थीया के नाम पर आवास पास हुआ है परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है। भूमिहीन होने की वजह से प्रार्थीया ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शीघ्र दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये।
बैठक में श्री श्रवण सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य, श्री नन्दाराम चैधरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सहित श्री विजय सिंह चैहान, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिंधी, लोकपाल महानरेगा, अजमेर, कुमुद सोलंकी, विकास अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्रीमती रूद्र रेणु, संयुक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, श्री सिकरामाराम चोयल, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चैबीसा, उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर, श्री राजेन्द्र कुमार चैधरी, उपनिदेषक महिला अधिकारिता विभाग, अजमेर, श्री बुद्धिप्रकाष पारीक, संयुक्त निदेषक (कृषि), डाॅ. सम्पत सिंह जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री अनिल कुमार जोषी, जिला षिक्षा अधिकारी, माध्यमिक/प्रारंभिक षिक्षा, श्री गजानन्द सामरिया, अधिषाषी अभियंता (निर्माण), श्री गोपाल गर्ग, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), श्री धारू सिंह चैहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद, अजमेर, श्री कौषल किषोर सामरिया अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण किषनगढ एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओ पर की समीक्षाः-
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। विगत जनसुनवाई में जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की परिवेदनाए प्राप्त हुई जिन पर जिला प्रमुख द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। आज आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला प्रमुख द्वारा जिला स्तरीय एवं अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों से प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण की समीक्षा की गई एवं लंबित प्रकरणो को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!