अजमेर दिनांक 1अगस्त2023, मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल चाचियावास में श्रीमती सुमन मालीवाल, जेल अधीक्षक ,केन्दिय कारागृह अजमेर, श्री विक्रम सिंह राठौड़ सेवानिवृत अति.पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण कर सम्मिलित षिक्षण प्रषिक्षण ओर पुर्नवास और मानव सेवा कार्य की जानकारी ली । संस्था की ओर से श्रीमती क्षमा.आर.कौषिक ,सचिव मुख्य कार्यकारी , द्वारा दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार बुके भेंट कर स्वागत किया ।
श्रीमती कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल अधीक्षक द्वारा निरीक्षण कर दिव्यांग बच्चों के साथ किए जा रहे कार्य जैसे सम्मिलित षिक्षा कार्यक्रम ,वॉकेषनल षिक्षण- प्रषिक्षण, गार्डनिंग, हाउस किपिंग, सामाजिक सुरक्षा कार्य, समुदाय आधारित कार्य, अर्ली इन्टरवेषन जाना । साथ ही दिव्यांग जन द्वारा तैंयार किए जा रहे विभिन्न हेंण्डीक्राफ्ट सामग्री प्रषंसा कर उत्कृश्ट कार्य बताया। इस निरीक्षण के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को उत्तम भोजन करवाकर सेवा कार्य किया । जिससे बच्चों को बहुत खुषी हुई ।
अधीक्षक श्रीमती मालीवाल द्वारा उदबोदन में बताया कि मुझे दिव्यांग बच्चों से मिलकर बहुत खुषी हो रही हैं यहां बच्चो को षिक्षण प्रषिक्षण से आत्मनिर्भर बनाने के साथ खेलो पर भी विषेश ध्यान दिया जा रहा हैं जिससे स्पेषल ऑलम्पिक में अजमेर का नाम रोषन कर रहे हैं । जिससे इन बच्चों कि समाज पहचान बन रही हैं भविश्य में दिव्यांग बच्चे आत्मनिर्भर बनेंगे । संयुक्त निदेषक श्री अनुराग सक्सेना द्वारा स्मृति भेंट कर आभार व्यक्त किया ।