बदहाल सड़के और जमा पानी को लेकर विधायक देवनानी ने विधानसभा में रखा स्थगन प्रस्ताव

वासुदेव देवनानी
अजमेर 02 अगस्त। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधानसभा के पटल पर नियम 50 के तहत अजमेर शहर की बदहाल और टूटी फूटी सड़कों और कॉलोनियों में जमा बरसाती पानी से शहरवासियों को रही समस्या को लेकर स्थगन प्रस्ताव रखा। देवनानी ने बताया की बरसात के चलते शहर के कई इलाके पिछले डेढ़ महीने से पानी में डूबे हुए है और प्रशासन जनता को राहत देने के नाम पर कुछ नही कर रहा। देवनानी ने बताया की इन इलाकों से बरसाती पानी की निकासी नहीं होने और सीवरेज के चलते खोदी गई सड़कों पर गड्ढे होने, नाली एस्केप चैनल की मरम्मत और सफाई ना होने से कई कॉलोनियों, गली मोहल्ले आज भी पानी में डूबे हुए है जिसके चलते शहरवासियों की हालत बदतर हो चली है।
देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए बताया की इन इलाकों के लोग इस समस्या के चलते कई दिनों से अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जमा गंदा पानी बदबू मार रहा है जिससे लोगो का जीना दुभर हो गया है। गंदे पानी के चलते कई बीमारियां भी फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगो की और से कई बार प्रशासन को शिकायत दिए जाने के बाद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नही रेंग रही है जिससे लोगो में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। देवनानी ने बताया की जमा पानी की निकासी नहीं होने से लोग अघोषित रूप से अपने घरों में कैद होने को मजबूर है जिससे उनके सामने कई तरह के संकट भी खड़े हो रहे है। राशन पानी और आवश्यक वस्तुओं की भी कमी होती जा रही है।
देवनानी ने सरकार से मांग की सिवरेज डालने के नाम से खोदी गई सड़कों और ऐलिवेटेड के नीचे टूटी सड़को को बनाया जाए, बारिश के कारण टूटी हुई सड़कों का पेचवर्क किया जाए, शहर के प्रमुख नालों और एस्केप चैनल की मरमत की जाए ताकि जनता को राहत मिल सके

error: Content is protected !!