देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए बताया की इन इलाकों के लोग इस समस्या के चलते कई दिनों से अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जमा गंदा पानी बदबू मार रहा है जिससे लोगो का जीना दुभर हो गया है। गंदे पानी के चलते कई बीमारियां भी फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगो की और से कई बार प्रशासन को शिकायत दिए जाने के बाद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नही रेंग रही है जिससे लोगो में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। देवनानी ने बताया की जमा पानी की निकासी नहीं होने से लोग अघोषित रूप से अपने घरों में कैद होने को मजबूर है जिससे उनके सामने कई तरह के संकट भी खड़े हो रहे है। राशन पानी और आवश्यक वस्तुओं की भी कमी होती जा रही है।
देवनानी ने सरकार से मांग की सिवरेज डालने के नाम से खोदी गई सड़कों और ऐलिवेटेड के नीचे टूटी सड़को को बनाया जाए, बारिश के कारण टूटी हुई सड़कों का पेचवर्क किया जाए, शहर के प्रमुख नालों और एस्केप चैनल की मरमत की जाए ताकि जनता को राहत मिल सके