राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व अज़मेर ज़िला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व फेडरेशन के सचिव विजय पांड्या ने जिला कलेक्टर श्रीमती भारती दीक्षित से रीजनल कॉलेज वाले तिराहे के पास बनी चौपाटी के पाथवे पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू करवाने की मांग की है। गंगवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से बंद स्ट्रीट लाइटों के कारण रात को घूमने आने वाले आमजन व पर्यटकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और भय बना रहता है कि अंधेरे में कोई असामाजिक तत्व किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम न दे दे। तीनों नेताओं ने जिलाधीश से मांग की कि शीघ्र बंद पड़ी लाइटों को आमजन की सुरक्षार्थ पुन: ठीक कराया जाए।
इस बारे मे विजय पांड्या ने जब नगर निगम के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा ये हमारे अधिकार क्षेत्र मे नहि आता आप अजमेर विकास प्राधिकरण मैं कम्पलेंट करिए । ADA मैं कम्पलेंट करने पर वहां से जवाब मिलता है कि ये स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आती है आप वहां कम्पलेंट करिए । स्मार्ट सिटी अधिकारी कहते है कि चौपाटी की लाइट हमारे क्षेत्र मे नही है हम नही करवा सकते।
इन लाइटो का धनी धोरी कौन है ।शाम को हज़ारो पर्यटक वहां घूमने आते है ये देखकर कहते है लाइट सिर्फ दिखाने को लगी है ।
इस कारण अगर कोई अनहोनी हुई तो जिम्मेदारी किसकी है ये विचारणीय प्रश्न है । कोई भी शाम के समय वहां फैला अंधेरा देख सकते है।
विजय पांड्या
9783933641