मृत्यु शाश्वत सत्य है – मुनि संकल्प सागर जी महाराज

आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में प्रवचन देते हुए कहा कि मृत्यु शाश्वत सत्य है इससे हम दूर नहीं हो सकते आज नहीं तो कल इससे आपका हमारा सबका परिचय हो ही जाएगा जब मृत्यु शाश्वत सत्य है तो क्यों ना हम इसे स्वीकार कर ले और जितना जीवन हमें मिला है उसको शांति और सौहार्द के तरीके से जिए

भौतिक युग में चकाचौंध हमारे जीवन पर प्रभाव डाल रही है हम नेक कार्यों से दूर होकर अनेक उलझे हुए कार्य से जुड़ते जा रहे हैं हमें जीवन को भूल जाना है उलझाना नहीं है धर्म की राह को जाने धर्म की राह को समझें जीवन आसान हो जाएगा

णमोकार महामंत्र अनुष्ठान आयोजन में आज कैलाश चंद निर्मल प्रियंका अरविंद पूजा सेठी परिवार ने सौभाग्य प्राप्त किया णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में सर्वप्रथम णमोकार चालीसा का पाठ किया गया अंत में णमोकार महामंत्र के 108 बार जाप से कार्यक्रम संपन्न हुआ अंत में पांच प्रश्नों की धार्मिक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया

मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज की नित्य प्रवचन विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में प्रातकाल 8:15 हो रहे हैं

error: Content is protected !!