गढ बीठली मन्दिर का आज मनाया जायेगा स्थापना दिवस

श्री पंचदशनाम जूना अखाडा के महन्त शशिगिरी महाराज के नेतृत्व में मनाया जायेगा सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक मार्ग,पर गढ बीठली मन्दिर का
आज मनाया जायेगा स्थापना दिवस

अजमेर 04 अगस्त 2023 तारागढ पहाडी पर समग्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक मार्ग पर स्थापित विशाल गढ़ बीठली महादेव मंदिर कमेटी के समस्त श्रद्वालुओ और सेवादारी दल की अति आवश्यक बैठक श्री पंचदशनाम जूना अखाडा काशीजी कार्यसिद्व श्री बालाजी मन्दिर अजमेर एवं राज मोहन गंगेश्वर आश्रम अजमेर,सिद्वपीठ कल्होली माता,हिमाचल प्रदेश सिद्व पीठ बंगलामुखी आश्रम द्वारका के महन्त शशगिरी महाराज के नेतृत्व में गुरूवार 03 अगस्त को आयोजि की गई।जूना अखाड़ा के महंत श्री शिशिगिरी जी महाराज जानकारी देते हुए
सागर मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सांयकाल 04 बजे से सुन्दरकाण्ड का पाठ हुआ और रात्रि 09 बजे से भजन संध्या का आयोजन देर रात्रि तक किया गया।शनिवार दिनांक 05 अगस्त को प्रातः काल 03 बजे से डाक कावड यात्रा के लिए कावडियो का दल पुष्कर के लिए प्रसथान करेगा जिनको महन्त शशिगिरी महाराज माल्यार्पण कर रवाना करेंगे।शनिवार को ही प्रातःकाल 06 बजे देवनारायण मन्दिर उबडा का देवरा ब्यावर रोड से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गांे से होते हुए प्रातः काल 07 बजे गड बीठली मन्दिर परिसर पहुंचेगी। पूजन प्रातः 9:00 आरती ,11 बजे से एक बजे तक सहस्त्रधारा,ऋंगार व महाआरती 04 बजे महाआरती 04.30 बजे और सांयकाल 05 बजे से महाप्रसादी भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
सागर मीणा

error: Content is protected !!