लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र आपरी खेड़ा के जरूरतमंद आदिवासी परिवारो के 140 छात्र छात्राओं को गणवेश के साथ खाद्य सामग्री का वितरण किया गया
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में वस्त्र की सेवा सुमेरपुर भेजी गई जहा लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के वरिष्ठ साथी लायन श्रवण कुमार राठी के मुख्य आथित्य में चयनित ग्रामवासियों को क्रमबद्ध तरीके व सम्मान के साथ सेवा का वितरण किया गया
लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के अध्यक्ष लायन प्रवीण गुप्ता ने अजमेर लायंस के सेवा भाव की प्रसंशा करते हुए जानकारी दी कि
क्लब सदस्यो के साथ आपरी गांव पहुंचे जहा चयनित बच्चो की सूची बनाकर क्रमबद्ध तरीके से सम्मान के साथ सेवा दी गई
लायन श्रवण राठी ने जानकारी दी कि सुमेरपुर के आस पास बहुत ही जरूरतमंद परिवार रहते है जिनके बच्चे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है
* मनीष पाटनी,अजमेर*
