राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक की शुरुआत

स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सराधना में राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का विधिवत उद्धघाटन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच हरिकिशन जाट व प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने दीप प्रज्वलन कर की। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शक्ति सिंह गौड़ ने ओलेम्पिक कार्यक्रम विस्तृत की जानकारी दी
स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल ने बताया की ओलेम्पिक शपथ रामस्वरूप करेसिया ने दिलाई, सावरलाल परोदा, , हरचंद परोदा, मेघराज मुंडवाडिया, विश्राम जाखड,डा चंद्रप्रकाश,आर एन रावत,प्रवीण सहित ग्रामवासियो ने उत्साह से भाग लिया व स्काउट व गाइड ने सेवा कार्य किया, खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया

error: Content is protected !!