– चुनावी मोड़ में आकर कार्यकर्ता सरकार की नाकामियों को घर घर तक लेकर जाएं -देवनानी
– अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगा प्रदेश स्तरीय भाजपा महिला प्रतिनिधि सम्मेलन- रमेश सोनी
अजमेर 07 अगस्त। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार पर बिजली के दामों को लेकर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। देवनानी ने कहा की महंगाई राहत कैंप में 100यूनिट बिजली मुफ्त देने की गारंटी के बाद भी लोगो के बिजली बिल पहले से कही ज्यादा बढ़कर आ रहे है। इससे जनता में जबरदस्त गुस्सा है। भाजपा जनता की इस समस्या को लेकर आगामी 11 अगस्त को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डो में बिजली के बिलों की होली जलाएगी।
सोमवार को विजयलक्ष्मी पार्क में आयोजित उत्तर विधानसभा की बैठक में बोलते हुए देवनानी ने कहा की पिछले साढ़े चार साल में राज्य सरकार ने बिजली के दामों में 9 बार इजाफा किया है जिससे आमजन की कमर टूट गई है। बिजली के बिलों में अलग अलग सरचार्ज कर अवेध वसूली की जा रही है। बैठक में 11 अगस्त को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डो में इसका विरोध किया जायेगा और बिजली के बिलों की होली जलाने के साथ ही सभी वार्डो में हस्ताक्षर अभियान भी शुरू होगा। इसमें वार्डवासियों के घर पहुंचकर बिजली के बढ़े दामों पर विरोधस्वरूप फ्लेक्स पर उनके हस्ताक्षर लिए जायेंगे । इसको लेकर बैठक में मौजूद सभी पार्षदों और शक्तिकेंद्र संज्योजको को जिम्मेदारी सौंपी गई है। देवनानी ने आरोप लगाया की सरकार ने तेज धूप में जनता को लाइन में लगाकर महंगाई कैंप के जरिए 100 यूनिट मुफ्त देने की गारंटी दी लेकिन अपने वादे पर खरा उतरने की जगह सरकार ने उल्टा सरचार्ज बढ़ाकर बिजली के बिल दिए जिससे जनता परेशान है। सी पीछे साढ़े चार साल में 9 बार बिजली के दाम बढ़ाकर सरकार ने गरीब परिवारों की जेब पर डाका डालने का काम किया है।
बैठक में देवनानी ने सभी पदाधिकारियों से चुनावी मोड़ में आने का आव्हान करते हुए कहा की समय आ गया है की सरकार की नाकामियों को लेकर आक्रमता के साथ जनता के बीच जाए और उन्हें बताए की सभी समस्याओं की जड़ कांग्रेस सरकार है और अब वक्त आ गया है की इस नाकारा सरकार को उखाड़ फेंका जाए। देवनानी ने कार्यकर्ताओ ने कहा की बिजली, पानी, सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं सुलभता से उपलब्ध कराने में सरकार विफल रही है जबकि महिला अपराध और भ्रष्टाचार को अच्छे से प्रदेशभर में पनपाया है जिससे प्रदेश की छवि देश के सामने धूमिल हुई है।
बैठक में शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने कार्यकर्ताओ से कहा की अब प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी कमर कस ले क्योंकि चरणबद्ध तरीके से अब कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसकी सूचना प्रदेश कार्यालय से मिल गई है। इस कड़ी में अगस्त माह में कई कार्यक्रम होने जय जिसमे 14अगस्त तक प्रतीक विधानसभा स्तर पर बूथ विजय संकल्प बैठक आयोजित होनी है। साथ ही 13 से 15 अगस्त तक विधानसभा स्तर पर मेरी माटी मेरा अभियान चलाया जाएगा जिसमे विभिन्न वाहनों के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और पूर्व सैनिकों के साथ ही वीरांगना बहनों का अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद 16 से 25 अगस्त तक बूथ विजय अभियान चलाया जाएगा जिसमें हर घर से भाजपा का एक सदस्य बनाने के साथ ही हर घर पर झंडा और स्टीकर लगाने के साथ 10 जगहों पर दीवार लेखन किया जायेगा। इसके बाद 25से 27 अगस्त तक पन्ना प्रमुख विजय संकल्प सम्मेलन आयोजित होंगे जो शक्ति केंद्र अनुसार किए जाने है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में भाजपा प्रदेश स्तरीय महिला प्रतिनिधि संकल्प सम्मेलन अजमेर में होना प्रस्तावित है जिसमे हर विधानसभा से 10 महिला प्रतिनिधि शामिल होंगी।
इस दौरान निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र गहलोत, ज़िला महामंत्री संपत साँखला, मण्डल अध्यक्ष दीपेन्द्र लालवानी, सतीश बंसल, प्रकाश बंसल, जयकिशन पारवानी, आनंद सिंह राजावत, कँवल प्रकाश किशनानी, विकास सोनगरा, ज़यक़िशन पारवानी,राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, जे के शर्मा, रचित कच्छवाहा, संदीप गोयल, विक्रम सिंह, अनिल नरवाल, सत्येन्द्र शर्मा, शंकर सिंह रावत, सुभाष जाटव, दयाल सिवासिया, भारती श्रीवास्तव, राहुल जयसवाल, रूबी जैन, डिम्पल शर्मा, हेमलता बंसल, रिंकु जादम, अंजलि दंजा, राजू साहू, के के त्रिपाठी, गंगाराम सैनी, नलिनी शर्मा, अतिश माथुर, त्रिलोक जादम, मुकेश टाक, जगदीश शर्मा, राजेन्द्र जोशी, गजेन्द्र गहलोत आदि मौजूद रहे।