एक सौ इक्कावन रोगियों एवम उनके परिजनों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई

श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय में दूर दराज के गांवों से अपने रोग का उपचार कराने के लिए आने वाले रोगियों एवम रोगियों की देखभाल करने वाले परिजनों के साथ अन्य व्यक्तियो को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि समिति के अजमेर संभाग के महामंत्री एवम राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य
कमल गंगवाल एवम उनके परिवारजन के सहयोग से सम्मानपूर्वक रोगी एवम उनके परिजनों को भोजन की सेवा दी
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,विजय पांड्या,प्रवीण पाटोदी,अनिल पाटनी,मनीष अजमेरा,मनीष पाटनी,देवर्ष गंगवाल आदि मोजूद रहे
* मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!