महाराजा दाहरसेन 1354वीं जयंती पर होगें सात दिवसीय कार्यक्रम

अजमेर 11 अगस्त। सिंधुपति महाराजा दाहरसेन की 1354 वी जयंती के अवसर पर आगामी 19 अगस्त को एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली के विजेताओं को जहां आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे वहीं सभी प्रतिभागियों के लिए लक्की ड्रा के माध्यम से प्रथम पुरस्कार साइकिल व 10 विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
सिंधुपति महाराजा दहारसेन जयंती समारोह समिति के खेल संयोजक विनीत लोहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत 19 अगस्त को प्रातः 7ः30 यह रैली प्रारंभ होगी। पुरानी चौपाटी स्थित अर्ण राज उद्यान आना सागर जेटी से प्रारंभ होकर कोटड़ा स्थित दाहरसेन स्मारक पर संपन्न होगी। इस रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पांच वर्ग में विभाजित किया जाएगा। स्कूली छात्र एवं छात्र वर्ग, पुरुष एवं महिला वर्ग तथा वरिष्ठ नागरिक वर्ग शामिल किए गए हैं। जिसमें प्रत्येक वर्ग में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
ललित नागरानी के अनुसार इस दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए स्मारक पर लक्की ड्रा निकाला जायेगा जिसमें प्रथम पुरस्कार साइकिल व 10 विजेताओं को भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। लगभग 5 किलोमीटर मार्ग पर साइकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया जाएगा जगह-जगह फूलों की वर्षा होगी तथा प्रतिभागियों के लिए पानी, ट्राफिक का विशेष इंतजाम किया जाएगा।
इस रैली में भाग लेने हेतु प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन इंडिया मोटर चौराहा स्वामी कॉम्पलेक्स के पास, गणगौर फूड्स पिज्जा पाइंट, द साईकिल वाला आनासागर के सामने व ऑन लाईन गूगल फार्म के माध्यम से रजिस्ट्रशन करवा सकते हैं, सभी प्रतिभागियों को प्रातः 7ः00 बजे आवश्यक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी अलग-अलग वर्ग के लिए साईकिल रैली को प्रारंभ किया जाएगा पूरे मार्ग पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा दौड़ की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार दिया जाएगा।
कार्यक्रमों श्रृंखला के अन्तर्गत 20 अगस्त को वृक्षारोपण, 21 अगस्त को स्कूली स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता, 22 अगस्त को वीर सपूत रूपलो कोल्ही बलिदान दिवस सायं 6 बजे स्मारक पर पुष्प अर्पण व संगोष्ठी, 23 अगस्त को दाहरसेन पर ऑन लाईन विचार गोष्ठी का आयोजन, 24 अगस्त को पूर्व संध्या पर दीपदान व हिंगलाज माता पूजा अर्चना स्मारक पर, 25 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम दाहरसेन स्मारक पर प्रात 9 बजे से आयोजित किया जायेगा, जिसमें देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
जयंती समारोह सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति के साथ नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, भारतीय इतिहास संकल्न समिति का सहयोग रहता है।
समन्वयक,
9829070059/9413135031

error: Content is protected !!