सैर सपाटे में दिव्यांग बच्चों ने जैन संस्कृति को जाना

अजमेर,11अगस्त 2023 दिव्यांग बच्चों को कराया शैक्षणिक भ्रमण , बच्चों ने जैन मंदिर देखा, राजस्थान महिला कल्याण की ओर से संचालित अद्वैत सेंटर इन एजुकेशन एंड थेरेपी की ओर से बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया और बच्चों का ज्ञान वर्धन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों का शैक्षणिक विकास करना। इस यात्रा का शुभारंभ जैन समाज नारेली तीर्थ विकास समिति के सदस्य जिनेश जैन और संस्था सचिव क्षमा कौशिक ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने वहां के प्राकृतिक दृश्य, जैन मंदिर की अद्भुत वास्तुकला और वहां की निर्माण शैली का अवलोकन किया और बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला। इस अवसर पर जिनेश जैन ने कहा इस तरह के पुनीत कार्य समाज में इन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम भी करते हैं। अद्वैत सेंटर प्रभारी प्रेरणा शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को लेकर खैरुन्निसा सेख ने जानकारी दी कि दिव्यांग बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस तरह के भ्रमण कराए जाते हैं और बच्चों ने इस भ्रमण का काफी आनंद भी लिया।

error: Content is protected !!