सीमा हैदर को अजमेर से चुनाव लडना चाहिए

इन दिनों पाकिस्तान से नाजायज तरीके से भारत आई सीमा हैदर खासा सुर्खियों में है। उसे न केवल फिल्म में काम करने की दावत दी गई है, अपितु सियासत में भी षामिल होने का न्यौता दिया गया है। जो अभी तफ्तीष के दायरे में तो है ही, गैर कानूनी रूप से आने व फर्जी आधार कार्ड बनाने की भी उस पर इल्जाम है, उसके प्रति इस कदर मुहब्बत उमडना वाकई अचरज भरा है। सीमा हैदर को लेकर रोजाना नई अफवाह उभर कर आती है। इसी कडी में मेरे एक दोस्त ने बहुत ही दिलचस्प कयास भी जोड दिया है। हालांकि यह पूरी तरह से मजाक ही है, मगर चूंकि मजेदार है, इस कारण आपसे साझा किए देता हूं। मेरे दोस्त का मानना है कि अगर सीमा को सियासत में आना है और चुनाव लडना चाहती है, तो उसके लिए अजमेर उत्तर सीट सर्वाधिक मुफीद है। उनकी दलीलें कुछ इस तरह से हैं। एक यह कि चूंकि वह पैदाइषी मुसलमान है, तो उसे मुस्लिम जमात का साथ हासिल हो सकता है। हिंदुओं का साथ इस वजह से मिलेगा, चूंकि उसने अब हिंदू मजहब अपना लिया है। सिंधी भी उसे सपोर्ट करेंगे, क्योंकि अजमेर में सिंधी भी खासी तादाद में हैं। चूंकि उसका तथाकथित षरीके हयात सचिन मीना अपने आपको राजपूत बताता है, इस वजह से राजपूतों के भी वोट हासिल करेगी। मोदी योगी के भक्त भी बहुत खुष हैं कि वह उनकी बहुत बडी मुरीद है, मानो बचपन से उन्हें जानती हो। बच्चे तक जय श्रीराम का नारा लगा रहे हैं। औरत और खूबसूरत होने का भी उसे फायदा मिलेगा। इसके अलावा वह अजमेर की उस रवायत को भी मजबूत करती है, जिसके तहत यहां बाहर से आया व्यक्ति ही सियासत में आबाद होता है। कुल जमा सीमा के लिए अजमेर उत्तर की सीट बहुत मुफीद हो सकती है। है न दिलचस्प टोरेबाजी।

error: Content is protected !!