आज और कल मृदंग सिनेमा में निशुल्क प्रदर्शित होगी सिंधी फिल्म “आखरी रेल“

अजमेर 12 अगस्त। भारत पाकिस्तान विभाजन के साथ ही हुए सिंध के विभाजन की विभीषिका का दिवस 13 और 14 दिवस को मनाया जाएगा। इस विभाजन विभीषिका के दर्द को नई पीढ़ी के साथ साझा करने के लिए सिंधी संगीत समिति की ओर से 13 और 14 अगस्त को मृदंग सिनेमा में हिंदी फिल्म “आखरी रेल“ का प्रदर्शन किया जाएगा इस फिल्म में विभाजन के विभीषिका का दर्द प्रदर्शित होगा।
समिति के संरक्षक विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि इस फिल्म की पूरी कहानी विभाजन के दौरान से लेकर अजमेर तक की यात्रा पर आधारित है और इस दौरान सिंधी समाज के दर्द को साझा किया गया है। इस फिल्म का प्रदर्शन 13 और 14 अगस्त को सुबह 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक निशुल्क किया जाएगा।
विधायक देवनानी ने बताया कि भारत पाकिस्तान विभाजन के दौरान पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत के लिए आखिरी रेल अजमेर के लिए रवाना हुई थी और इसी पर आधारित यह फिल्म है जिसमें उसे वक्त के दर्द को समझाने की कोशिश की गई है। विभाजन की इस विभीषिका में हजारों लाखों सिंधी परिवार सिंध प्रांत से अपना घर परिवार छोड़कर भारत आए थे और अलग-अलग शहरों में बस गए थे। फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह अपना घर परिवार छोड़कर सिंधी समुदाय के लोग भारत में आकर नए सिरे से अपने जीवन को शुरू किया था। समाज किस तरीके से संघर्षों से गुजर कर आज सफलता के शिखर पर पहुंचा है। देवनानी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सिंधी समाज की ओर से सिंधी स्मृति दिवस मनाया जाता है और इस बार समाज के युवाओं को विशेष तौर पर इस फिल्म को दिखाया जाएगा जिससे उन्हें पता चले किस तरह से उनके पूर्वजों ने संघर्ष के साथ नए जीवन की शुरुआत की थी। देवानानी ने बताया कि उनका परिवार भी अपना सब कुछ छोड़कर सिंध से अजमेर आया दर-दर की ठोकरे उनके परिवार को खानी पड़ी और विभीषीका का दर्द उनके परिवार ने झेला ।
देवनानी ने बताया कि यह फिल्म शो सिंधी संगीत समिति के द्वारा निःशुल्क दिखाया जा रहा है समिति अध्यक्ष मनोहर मोटवानी,कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी,घनश्याम भगत,भगवान वरलानी है।

error: Content is protected !!