1111 तिरंगा का वितरण

अजमेर। नगर निगम अजमेर के वार्ड 62 के नागरिकों को 1111 तिरंगों का वितरण शनिवार को भोपों का बाड़ा स्थित सेंट एंसलम स्कूल के क्रिकेट मैदान पर किया गया। पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि वार्ड वासी तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएंगे। हर घर तिरंगा वितरण अभियान के दौरान लोगों ने बड़े उत्साह से अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए स्कूल ग्राउंड पहुंचे।
तिरंगा वितरण करने मे कमल पुट्टी,प्रदीप मल्होत्रा,कैलाश गॉड,सैयद सोहेल अहमद चिश्ती,परमेश्वर गुर्जर,सुमुख खंडेलवाल,सिस्टर गीता केरल,ललित वर्मा,श्यामसुंदर टॉक,दीपक खोरवाल,मोहित चौहान,प्रतीक सैनी,कुशाल मेघवंशी,दीपक रील आदि में सहयोग किया।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी एक हजार तिरंगों का वितरण हर घर तिरंगा फहराने के लिए किया गया था।

error: Content is protected !!