लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन के सहयोग से नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की दो सौ अशक्त गऊ माताओ को हराचारा अर्पण किया गया
सचिव लायन कमल बाफना ने बताया कि लायन पदम चंद जैन के पूज्य पिताजी समाजसेवी रहे स्वर्गीय मोहन लाल जी खटोड़ की पुण्य स्मृति में एक ट्रॉली हरा चारा गऊ शाला में डलवाया गया
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने सेवा सहयोगी खटोड़ परिवार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर लायन पदम चंद जैन,सचिव लायन कमल बाफना,विमलेश जैन, मंजू जैन,मधु जैन आदि ने सेवा को गौमाताओं को अर्पण करवाने में सहयोग किया
*मनीष पाटनी,अजमेर*
