नि:शुल्क बहुचिकित्सकीय परामर्श शिविर की तैयारी हेतु महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू, पद्मावती व श्री जैन श्वेतांबर तेरा पंथ सभा अजमेर की बैठक आयोजित ।
अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू, पद्मावती केंद्र व श्री जैन श्वेतांबर तेरा पंथ सभा अजमेर की सामूहिक बैठक दिनांक 13.08.2023 को तेरापंथ भवन सुंदर विलास अजमेर मे नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान मे निःशुल्क बहुचिकित्सकीय परामर्श शिविर जो दिनांक 20.08.2023 को तेरापंथ भवन सुंदर विलास अजमेर मे प्रातः 9.00 बजे आयोजित होने जा रहा की तैयारी करने हेतु संपन्न हुयी ।
इस बैठक मे सभी सदस्यो व पदाधिकारी़यो को शिविर के लिए विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गयी ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र के संरक्षक अशोक छाजेड़ व संरक्षक कमल गंगवाल ने बताया कि नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल जयपुर से इस शिविर मे डॉ देवेंद्र श्रीमाल कार्डियोलोजिस्ट, डॉ विजय शर्मा आर्थोपेडिक्स व जोड़ प्रत्यारोप सर्जन, डॉ अभिनव गुप्ता पेट आंत व लीवर रोग अपनी नि:शुल्क सेवाये देंगे ।
अजयमैरू चैयरमेन गजेंद्र पंचोली व पद्मावती चैयरपर्सन मीना शर्मा ने बताया कि यह शिविर आमजन के पूर्णतः नि:शुल्क है । श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के सचिव विपिन जैन व कोषाध्यक्ष विमल श्री श्रीमाल ने बताया कि शिविर मे पंजीकरण के लिए 7014008368 व 8696943431 पर संपर्क किया जा सकता है ।
पद्मावती केंद्र की सचिव निकिता पंचोली व निक्की जैन ने बताया कि निःशुल्क जांचे ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर ई सी जी (डाक्टर परामर्श पर )
अजयमैरू कोषाध्यक्ष विजय जैन पांड्या व पद्मावती कोषाध्यक्ष मोना जैन ने बताया कि मरीज शिविर मे अपनी पुरानी जांचे साथ लाये ।
पद्मावती केंद्र निदेशिका निक्की जैन इस शिविर के संयोजक बनाये गये हैं ।
इस बैठक अजयमैरू, पद्मावती केंद्रो व श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के उपरोक्त पदाधिकारीयो के अलावा अजयमैरू वाइस चैयरमेन राजकुमार गर्ग, रविंद्र लोढ़ा, अनील लोढ़ा, संतोष काठेड़, लता माथुर, गरिमा सारस्वत, पूर्णिमा लोढ़ा इत्यादि उपस्थित थे ।