र्माच पास्ट की ली सलामी, प्रतिभाओं का किया सम्मान
अजमेर, 15 अगस्त। सम्भागीय आयुक्त श्री सी.आर. मीणा ने 77वें स्वाधीनता दिवस समारोह में अजमेर के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया। उन्होंने यहां र्माचपास्ट की सलामी लेने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय र्काय करने वाले 78 व्यक्तियों, संस्थाओं व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।
सम्भागीय आयुक्त श्री सी.आर.मीणा ने कहा कि स्वाधीनता प्राप्त हुए एक पूरा अमृतकाल हो गया है। इस यात्रा को 25-25 र्वष के 3 काल खण्ड में देखा जा सकता है। प्रथम 25 र्वषो के दौरान भारतीय संविधान की जन-मन में स्थापना की गई। इस समय में प्रजातान्ति्रक संस्थाओं ने अपनी स्थापना के साथ ही लोकतन्त्र की जमीन तैयार की। रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया। खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा गया। इससे भारत ने अपना मुकाम हासिल किया। अमृत महोत्सव के पश्चात नया भारत शताब्दी र्वष मनाने की और अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि सरकारों द्वारा र्निधनता को दूर करने के लिए प्रयास किया। इस कारण देश में गरीब व्यक्तियों की संख्या तेजी से कम हुई। आथिक पक्ष को मजबूत करने के लिए काम किए गए। आधुनिक तकनीक को अपनाकर विकास के नए आयाम स्थापित किए गए। देश के विकास को गति देने के लिए नए उद्यम स्थापित हुए। आज भारत विश्व के अग्रणी देशों में शामिल है।
उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अध्ययन पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों का शैक्षिक विकास होने से देश का विकास होगा। पढ़ाई में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने से अध्ययन सुगम हो रहा है। जीवन में माता पिता के लिए र्गव करने वाले र्काय कर परिवार तथा देश का नाम रोशन करेें। समाज में प्रेम एवं सद्भावना का संदेश प्रत्येक व्यक्ति तक जाना चाहिए।
पुलिस एवं होमर्गाड की प्लाटून ने की परेड
इस समारोह में परेड कमांडर उप अधीक्षक पुलिस श्री कातिकेय लाटा के नेतृत्व में परेड की। सीआरपीएफ पुरूष प्लाटून के दल का नेतृत्व इन्स्पेक्टर श्री नरेन्द्र सिंह ने किया। राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून का नेतृत्व उप निरीक्षक श्री योगेन्द्र उबाना ने किया। इसी प्रकार उपनिरीक्षक श्रीमती पारूल यादव ने राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून, उप निरीक्षक होमर्गाड श्री र्धमीचन्द ने होमर्गाड पुरूष प्लाटुन का नेतृत्व, होमर्गाड महिला प्लाटून का नेतृत्व उप निरीक्षक होमर्गाड श्री विकास ओजवानी, हरिसुन्दर बालिका स्कूल की प्लाटून का नेतृत्व खुशबु तथा रोर्वस रेन्र्जस प्लाटून का नेतृत्व मयंक सिंह नेगी ने किया। राजस्थान पुलिस के बैंड ने श्री अशोक थापा के र्निदेशन में देशभक्ति र्पूण धुनें प्रस्तुत की। हरिसुन्दर बालिका स्कूल बैण्ड का नेतृत्व रीना, गुरूकुल स्कूल बैण्ड का नेतृत्व र्हष सोनी एचकेएच स्कूल बैण्ड का नेतृत्व विश्वेन्द्र कुमावत, सोफिया स्कूल के बैण्ड का नेतृत्व तमन्या एवं सेन्ट स्टीफन बैण्ड का नेतृत्व हीर अनुरागी ने किया।
हुए सांस्कृतिक र्कायक्रम
राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की डॉ. शारदा देवड़ा के र्निदेशन में सामुहिक नृत्य का र्कायक्रम आयोजित हुआ। इसमें देशभक्ति गीतों के समुच्च पर 350 बालिकाओं ने शानदार प्रस्तुति दी। इसमें सावित्री राजकीय बालिका विद्यालय, केन्द्रीय बालिका विद्यालय, ईस्ट पॉइन्ट, महाराजा अग्रसेन विद्यालय, ख्वाजा मॉडल स्कूल, हरीसुन्दर बालिका विद्यालय एवं एचकेएच की बालिकाओं ने भाग लिया। श्रीमती मीना र्वमा एवं श्री दीनेश्वर के समूह ने राष्ट्रगान गाया। स्वीप गतिविधि का गीत हम भारत के मतदाता है भी नृत्य के साथ प्रस्तुत किया गया।
कया व्यायाम प्रर्दशन
समारोह के दौरान विद्याथियों ने सामूहिक व्यायाम का प्रर्दशन किया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्याथियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त इन्हीं विद्याथियों द्वारा डम्बल एवं वलय व्यायाम का प्रर्दशन भी किया गया।
मुख्य समारोह में उत्कृष्ट र्काय करने वाले 78 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट इंदिरा रसोई संचालकों का भी सम्मान हुआ। संभाग स्तर पर इंदिरा रसोई सालासर एण्ड कम्पनी को प्रथम आने पर 15 हजार, जवाहर फाउण्डेशन गुलाबपुरा भीलवाड़ा एवं शिशु एवं मातृत्व सेवा संस्थान भीलवाड़ा को द्वितीय आने पर 11-11 हजार तथा एन्थ्रोपोसेन्टि्रक विजनरी र्ऑगेनाईजेशन बासनी को तृतीय आने पर 5 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन श्रीमती रामकली, श्रीमती विमला देवी, श्रीमती जानकी टी. गोकलानी, ताहिरा खानम, श्रीमती चन्दा अग्रवाल एवं लेखा गुप्ता का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर र्पूव मंत्री श्री नसीम अख्तर, श्री वासुदेव देवनानी एवं श्रीमती अनिता भदेल, र्पूव विधायक एवं गांधी र्दशन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, नगर निगम महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा, उपमहापौर श्री नीरज जैन, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती लता मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री चूना राम जाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री श्रीनिधि बी.टी.,नगर निगम आयुक्त श्री सुशील कुमार, डीएफओ श्री अभिमन्यु सारण, दैनिक नवज्योति के प्रदान सम्पादक श्री दीनबन्दु चौधरी, श्री महेन्द्र सिंह रलावता, श्री सौरभ बजाड़ सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वभन्नि स्थानों पर हुआ झंडारोहण
अजमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर राजकीय र्कायालयों एवं संस्थानों में झंडारोहण किया गय
संभागीय आयुक्त र्कायालय एवं निवास पर संभागीय आयुक्त श्री सी.आर. मीणा ने, कलेक्ट्रेट, जिला कलक्टर निवास एवं अजमेर विकास प्राधिकरण पर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने तथा सूचना एवं जन संर्पक र्कायालय में पीआरओ श्री संतोष प्रजापति ने ध्वजारोहण किया।
नारेली विद्यालय में हुआ झण्डारोहण
अजमेर, 15 अगस्त। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेली में आयोजित स्वाधीनता दिवस के र्कायक्रम में र्पूव सरपंच श्रीमती गंगा र्गुजर, र्पूव आईएएस श्री के.के. र्शमा तथा र्हाडफुलनेस के प्रशिक्षक श्री भगवान सहाय र्शमा ने ध्वजारोहण किया। प्रधानार्चाय श्रीमती र्अचना वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर र्पूव सरपंच श्री देवराज र्गुजर, उप सरपंच श्री मेवा नाथ, पंचायत समिति सदस्य श्री श्योजी राम कुडिया, र्वाड पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।